देहरादून। श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में गोवर्धन पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने गिरिराज पर्वत के प्रतिरूप की परिक्रमा की और भजन कीर्तन कर एक दूसरे को गोवर्धन महोत्सव की बधाई दी।
बुधवार की सुबह 5:00 बजे डीएल रोड स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में मंगला आरती के साथ गोवर्धन महोत्सव की शुरुआत हुई। पुजारी लक्ष्मण दास ने आरती के साथ ठाकुर जी का श्रृंगार किया।
इस अवसर पर कथा के आयोजन में मठ रक्षक त्रिदंडी स्वामी त्यागी महाराज ने गोवर्धन पर्वत की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने गिरिराज पर्वत को अपनी उंगली में उठाकर ब्रिज वासियों को संकट से उबारा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष मठ में गोवर्धन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दौरान गोवर्धन पर्वत का प्रतिरूप बनाकर उसकी श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं और भक्त भोग लगाकर भजन संकीर्तन करते हैं।
महोत्सव कार्यक्रम के पश्चात त्रिदंडी महाराज, अशोक प्रभु, दुर्गा प्रभु, मृदुल प्रभु ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में आसपास एवं विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।