कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार वार्ड न. 6 काशीरामपुर में समस्त विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता के साथ वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम की प्रशंसा की।
उन्होंने बताया हमारा उत्तराखंड वर्षों से हरेला पर्व को मनाते आ रहा है। पेड़ों से हमारा लगाओ वर्षों पुराना है।
विधानसभा अध्यक्ष ने गौरा देवी का उदाहरण देते हुए बताया कि 1974 में वह पेड़ों को बचाने के लिए पेड़ों से चिपक गई थी।
आज प्रधानमंत्री की मुहिम पर पूरा विश्व एक पेड़ मां के नाम लगा रहा है। ऋतु खण्डूडी ने जंगल के महत्व को सभी क्षेत्र वासियों को बताया और उनसे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए निवेदन किया।
ऋतु खण्डूडी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा सभी विभागों को काशीरामपुर खोह नदी पर गुलर पुल के समीप प्रांगण में वृक्ष लगाने के लिए बोला गया है और उसकी देखरेख भी संबंधित विभाग करता रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा नदियों को बचाने के लिए सिर्फ सुरक्षा दीवार ही नहीं हमें नदी किनारे ऐसे पेड़ भी लगते होंगे, जो मिट्टी में पकड़ बनाकर रखें।
विधानसभा अध्यक्ष ने हरेला पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कोटद्वार विधानसभा में जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे 1 माह तक करने के लिए कहा।
इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी नवीन चंद पंत, उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, गौ आयोग अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, प्रदेश आयोग अध्यक्ष ऋषि कंडवाल, इफ़को निदेशक उमेश त्रिपाठी, मंडी समिति पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, अनीता आर्य, सुनीता कोटनाला, रामेश्वरी देवी, संग्राम सिंह भंडारी, नीरू वाला खंतवाल, कमल नेगी, मानेश्वरी बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, मुकुल नेगी, नीना बेंजवाल, हरीश खड़कवाल, सोनिया गोसाईं, महानंद ध्यानी आदि लोग उपस्थित रहे।