29.2 C
Dehradun
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
Homeउत्तराखंडश्रीराम गढ़ सभा माजरी माफी में हुई भव्य रामलीला की शुरुआत

श्रीराम गढ़ सभा माजरी माफी में हुई भव्य रामलीला की शुरुआत

 

देहरादून। श्री रामगढ़ माजरी माफी में बुधवार से शुरू हुई भव्य रामलीला के मंचन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर भक्ति रस का आनंद लिया। 

श्रीराम गढ़ सभा माजरी माफी की ओर से आज गुरू द्रोणाचार्य की भूमि दूनघाटी के रायपुर व डोईवाला विधानसभा के मध्य हरिपुर-नवादा, माजरी माफी में विशाल पांडाल व विशाल पार्किंग स्थल पर आज दिन बुधवार को रामलीला के प्रथम दिवस गणेश स्तुति, नारद मुनि की भूमिका, शिव का कैलास पर्वत पर शिव पार्वती दरबार, रावण, कुंभकर्ण, विभीषण द्वारा शिव की आराधना, अहंकारी रावण द्वारा कैलास पर्वत को हिलाना, राजा दशरथ द्वारा शब्दभेदी बाण से श्रवण कुमार का वध, श्रवण का विलाप का मंचन किया गया। 

                                   
मीडिया प्रभारी एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि वर्तमान समय में भगवान राम की प्रासंगिकता अत्यंत आवश्यक है।
हम समाज की वर्तमान व भावी पीढ़ियों को जागृत करने व संस्कारित समाज के उद्देश्य से यह आयोजन करने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार किन्हीं कारणों से इस धार्मिक कार्य में थोड़ा-बहुत विलंब हुआ, लेकिन भविष्य में हर वर्ष हम दशहरे के अवसर पर इसका आयोजन करने का प्रयास करेंगे।

रामलीला मंचन के प्रथम दिवस पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड देवों की भूमि है। यहां देवता वास करते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों का आव्हान किया कि हमारी सनातन धर्म की संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए हमेशा आगे आकर तन मन धन से कार्य करें। 

विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत,
बालावाला के पार्षद नरेंद्र बिष्ट, नकरौंदा की पार्षद अजेयता पंवार, मंडल अध्यक्ष बालावाला सविता पंवार शामिल थे। 

इस अवसर पर श्रीराम गढ़ सभा के डायरेक्टर तथा अध्यक्ष बीरेन्द्र गुसाईं, उपाध्यक्ष सूर्य भट्ट, महामंत्री धर्मेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष डीपीएस नेगी, विनोद बिष्ट, विकास ममगाई, प्रमोद रावत, धनसिंह रावत, बिरजू बुटोला, आचार्य राम प्रसाद सती, अमन वशिष्ठ, सुभाष पुरोहित, वीरेंद्र सिंह नेगी, विक्रम सिंह नेगी, अनिल कंडवाल, आनंद कुमार, नंदन नेगी, आजाद रावत, विक्रम गुसाईं, विनोद कुमार, दिनेश, गिरीश, हेमा नेगी, कराशी, राजेश गैरोला, प्रदीप, कमलेश, मुकेश सहित सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी रही। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments