28.2 C
Dehradun
Tuesday, October 15, 2024
Advertisement
Homeउत्तराखंडभारतीय वैश्य महासंघ के जीएमएस मंडल ने मनाया तीसरा वार्षिकोत्सव एव सम्मान समारोह

भारतीय वैश्य महासंघ के जीएमएस मंडल ने मनाया तीसरा वार्षिकोत्सव एव सम्मान समारोह

 

देहरादून। भारतीय वैश्य महासंघ के जीएमएस मंडल ने तीसरा वार्षिकोत्सव एव सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया। 

  एक होटल में आयोजित समझ में भारतीय वैश्य महासंघ के अध्यक्ष विनय गोयल ने अग्रसेन महाराज और कुलदेवी लक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

समारोह की शुरूआत महासचिव शिखर कुच्छल के द्वारा हनुमान स्तुति के साथ हुई। इसके बाद देश भक्ति के गाने ‘ है प्रीत जहां की रीत सदा में उसकी बात सुनाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं ‘ पर मौजूद लोगों ने बेहिचक झूम झूम कर नृत्य किया। 

समारोह में वेश्य समाज के दसवीं एवं बारहवीं क्लास 75% से ज्यादा अंक लाने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैश्य महासंघ के अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया समाज में सबसे ज्यादा योगदान वैश्य समाज का ही रहता है। 

देश में ही नहीं विदेश मे भी वैश्य समाज के सितारे अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे है चाहे वह मीडिया का क्षेत्र हो या फिर मैडिकल , आई टी का क्षेत्र हो या फिर राजनीतिक का लेकिन वैश्य समाज की एकजुटता के चलते समाज हमेशा हाशिये पर ही रहा है हर क्षेत्र मे अपना लोहा मनवाने वाला समाज फैला हुआ है।

इसे इकठ्ठा करने के उद्देश्य से ही आज से मात्र तीन वर्ष पूर्व इस संगठन का गठन किया गया था जिसके विस्तार की जिम्मेदारी जीएमएस मंडल के महामंत्री शिखर कुच्छल को सौपी गई थी जिसके चलते ही आज की तारीख इस संगठन मे करीब 450 परिवार अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं।

इस सम्मान समारोह में 42 बच्चों को और 6 समाज मे विशिष्ट कार्य करने वाले 6 लोगों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में वैश्य महासंघ के संजय गुप्ता, शिखर कुच्छल, रेखा अग्रवाल, सुचित्रा अग्रवाल, डाक्टर मुकेश गोयल, प्रमोद गोयल, घनश्याम अग्रवाल, अभिनव गोयल, वन्दना गोयल, अनुज अग्रवाल, अनिल मित्तल, गोपाल सिंघल, रीना सिंघल, योगेश अग्रवाल ने भाग लिया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments