25.2 C
Dehradun
Monday, September 25, 2023
Advertisement
Home उत्तराखंड मोहकमपुर माजरी माफी में हो सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना, विभाग...

मोहकमपुर माजरी माफी में हो सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना, विभाग के अफसर नहीं दे रहे ध्यान

 

 

– मोहकमपुर आरओबी की सर्विस लेन क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना व जाम के झाम से आम जनता हलकान

देहरादून। भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि काफी लम्बे समय से मोहकमपुर आरओबी के दोनों ओर सर्विस लेन के क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है और कई बार दुर्घटना होते होते बची तथा कई दुपहिया वाहन चालक महिला व पुरूषों को चोटें भी लगी हैं। 

इस क्षतिग्रस्त सर्विस लेन से दुर्घटना के साथ-साथ कई कई बार जाम की स्थिति से स्थानीय जनता व स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बीना देवी, गृहणी।

शाम को सड़क पर चलना दूभर हो गया है।
घर का राशन व साग सब्जी लानी हो तो 10 बार सोचना पड़ता है।
उम्मीद करते हैं चुनाव के बाद जनता का उचित प्रतिनिधि चुनकर आयेगा।मेरी जैसी सैकड़ो महिलाएं ऐसा सोचती हैं।

—————————————————————

दीपा हटवाल, गृहणी।

नगर निगम बनने से जो साफ सफाई,नाली सड़क पानी व अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान की आशा थी,वह निराशा में बदल गई। जगह-जगह सड़कें टूटी हैं, जन प्रतिनिधियों को पत्र दिये हुए 6 माह से ऊपर हो गये पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

——————————————————–

गुसाईं ने कहा कि अब कोढ़ में खाज वाली स्थिति यह है कि एडीबी ने सीवर लाइन के लिए सड़क के साथ-साथ गढ़वाल मार्केट को भी खोदकर छोड़ दिया है। 

राकेश बडोला अवकाश प्राप्त पुलिस इंस्पेक्टर।

सड़क खोदकर काम अधूरा छोड़ने वाला विभाग को आमजन की परेशानी नहीं दिखाई देती जो कि कष्टदायक है।

——————————————————

गुसाईं ने डीएम देहरादून से मामले का संज्ञान लेकर सबंधित विभाग को शीघ्र सर्विस लेन दुरूस्त करने की मांग की है। 

विजय सिंह नेगी,सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारी।

वार्ड-67 मोहकमपुर माजरी माफी में हर तरफ समस्यायें ही समस्यायें हैं।
कभी पानी की,कभी सड़क की,कभी सर्विस लेन की तो कभी लाइट की।
योग्य जनप्रतिनिधि हो तो जनता चैन से जी सकती है।

———————————————————-

दीपक पंवार, प्राईवेट नौकरी।
लगभग 2 हफ्तों से माजरी माफी मोहकमपुर में खोदी गई सर्विस लेन से कल की बारिश के कारण कीचड हो गया,जिससे आम जनता का सड़क पर चलना दूभर हो गया।सबंधित विभाग को शीघ्र ध्यान देना चाहिए।

————————————————————–

गुसाईं ने कहा कि क्षतिग्रस्त सर्विस लेन को ठीक करने के लिए पहले भी समाचार पत्रों से मांग उठाई, लेकिन सबंधित विभाग ने इस पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया, जिससे आम व स्थानीय जनता में जबरदस्त आक्रोश है। 

 

RELATED ARTICLES

आयुष्मान कार्ड से भी होगा अस्पतालों में डेंगू का इलाज, कोताही बरतने वालों पर 2 लाख तक होगा जुर्माना

डेंगू नियंत्रण में कोताही की तो खैर नहीं : डा. आर राजेश - स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने किया हल्द्वानी में अस्पतालों का...

लालच : विज्ञापन में लगा दी एसएसपी अजय सिंह की फोटो और पद लिख दिया आईजी का, प्रव्या डेवलपर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने हाल ही में जिले की कमान संभाली है। लेकिन कुछ लोगों ने अपना धंधा चमकाने के...

उत्तराखंड का नटवरलाल ! आदमी एक आधार कार्ड 10, पैन कार्ड 03, ड्राइविंग लाइसेंस 04

देहरादून। देहरादून पुलिस ने उत्तराखंड के एक ऐसे नटवर लाल को दबोचा है जिसके पास से चोरी की गाड़ियों के साथ-साथ एक ही नाम...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आयुष्मान कार्ड से भी होगा अस्पतालों में डेंगू का इलाज, कोताही बरतने वालों पर 2 लाख तक होगा जुर्माना

डेंगू नियंत्रण में कोताही की तो खैर नहीं : डा. आर राजेश - स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने किया हल्द्वानी में अस्पतालों का...

लालच : विज्ञापन में लगा दी एसएसपी अजय सिंह की फोटो और पद लिख दिया आईजी का, प्रव्या डेवलपर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने हाल ही में जिले की कमान संभाली है। लेकिन कुछ लोगों ने अपना धंधा चमकाने के...

उत्तराखंड का नटवरलाल ! आदमी एक आधार कार्ड 10, पैन कार्ड 03, ड्राइविंग लाइसेंस 04

देहरादून। देहरादून पुलिस ने उत्तराखंड के एक ऐसे नटवर लाल को दबोचा है जिसके पास से चोरी की गाड़ियों के साथ-साथ एक ही नाम...

देर रात हड़कंप-थाने में देसी तमंचे से फायर : मित्र पुलिस का कारनामा, एसएसपी ने सिपाही को किया निलंबित

  - आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू    देहरादून। देहरादून के रायवाला थाने में तैनात एक सिपाही के देसी तमंचे से...

Recent Comments