14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023
Home उत्तराखंड युवा सेवा दल 12 फरवरी को तुलसी प्रतिष्ठान में लगाएगा निःशुल्क चिकित्सा...

युवा सेवा दल 12 फरवरी को तुलसी प्रतिष्ठान में लगाएगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

 

missionnyay.com 

देहरादून। युवा सेवा दल की ओर से आगामी 12 फरवरी को तिलक रोड स्थित तुलसी प्रतिष्ठान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। 

दल के आयोजक मंडल के सदस्य विनीत नागपाल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर पूरी तरह निशुल्क होगा।

शिविर में शामिल होने वाले चिकित्सक वहां रोगियों की मुफ्त जांच करेंगे। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। 

विनीत ने बताया कि डॉ. नीलम ( लेडीज एंड स्किन ), डॉ. राजेश तिवारी ( चाइल्ड एंड जनरल फिजिशियन ), डॉ अक्षित मित्तल ( ऑर्थोपेडिक्स ), डॉ. हिमांशु रस्तोगी ( फिजियोथैरेपिस्ट ),  डॉ. नितिन अग्रवाल ( काउंसलर ), डॉक्टर संजय चौहान ( आयुर्वेद ), शिविर में आने वाले रोगियों की निशुल्क जांच करेंगे। 

नागपाल के मुताबिक युवा सेवा दल के मुख्य संरक्षक बृजलाल बंसल, कमल नागपाल, अनिल माटा, पुरुषोत्तम भट्ट की देखरेख में शिविर में व्यवस्थाएं होंगी। युवा संरक्षक अतुल कपूर एवं विशाल गुप्ता हैं। 

उन्होंने बताया कि शिविर में सहयोगी दीपक जेठी, रोशन राणा, असलम अली और अंकुर जैन हैं।

आयोजक मंडल के सदस्यों में मीत अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, कार्तिक बंसल, ऋषभ माटा, निलेश माटा, शिवांश गुप्ता, अथर्व गुप्ता, अमित चंद सोनकर, दिनेश शर्मा, आदित्य नैयर, राहुल माटा, आकाश दिवाकर, हर्ष सूरी शामिल होंगे। 

विनीत ने दल के सभी सदस्यों एवं उनके परिवारजनों से अपील की की शिविर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे निशुल्क शिविर में आकर जरूरतमंद लोगों को सहायता प्राप्त हो सके। 

 

 

 

RELATED ARTICLES

एनएसएस के लक्ष्य गीत से शुरू हुआ चकराता महाविद्यालय में कार्यक्रम

  देहरादून। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ठाणा में शुरू हो गया। सोमवार को...

पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश, बढ़ने वाली है ठंड

  देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो रही है। इससे...

बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मामले में कई अफसरों पर गिरी गाज

    देहरादून। 8 व 9 फरवरी को बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में गढ़वाल आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

एनएसएस के लक्ष्य गीत से शुरू हुआ चकराता महाविद्यालय में कार्यक्रम

  देहरादून। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ठाणा में शुरू हो गया। सोमवार को...

पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश, बढ़ने वाली है ठंड

  देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो रही है। इससे...

बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मामले में कई अफसरों पर गिरी गाज

    देहरादून। 8 व 9 फरवरी को बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में गढ़वाल आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव...

चार धाम यात्रा के दौरान तैनात रहेंगे मेडिकल के पीजी छात्र

  – तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा: डॉ. मनसुख मांडविया – जीवन रक्षा और आपातकालीन परिवहन के...

Recent Comments