missionnyay.com
– माउंट क्रेस्ट कॉलोनी के निवासी रजनीश कश्यप के खिलाफ नामजद पुलिस रिपोर्ट दर्ज
देहरादून। लो जी। अब तो भलाई का जमाना ही नहीं रहा। एक महिला ने अपने पड़ोसी को कुत्ता खुले रखने पर टोका तो उसने महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी और उसकी बेटी को कुत्ते से कटवा भी दिया। मामला इतना गंभीर हो गया कि महिला को राजपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना पड़ा।
यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र की कैनाल रोड स्थित माउंट क्रेस्ट सोसायटी की है। पुलिस के अनुसार सोसाइटी निवासी एक महिला ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पड़ोसी रजनीश कश्यप अपने कुत्ते को खुला रखता है।
पुलिस के अनुसार इस बात का विरोध पीड़ित महिला ने जब रजनीश कश्यप से किया तो आरोपी ने महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की।
पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि मारपीट के अलावा आरोपी रजनीश कश्यप ने उसकी बेटी को अपने कुत्ते से भी कटवा दिया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से भी अपनी जान बचाकर भागे।
इस घटना में राजपुर थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।