— पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम की टीम खुद पहुंचेगी आपके पास
— शासन से आदेश जारी, भारी संख्या में की गई है लोन देने की तैयारी
देहरादून। बड़े-बड़े व्यापारियों को तो बैंकों से लोन मिल ही जाते हैं। लेकिन नगर निगम और निकायों के क्षेत्र में रेडी और फेरी लगाकर अपना गुजारा करने वालों के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने तैयारी की है।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम के अधिकारियों की टीम जरूरतमंद फेरी वालों के पास पहुंचेगी और उनके ऋण संबंधी बैंक के कागजात तैयार करके खुद ही जमा कराएगी।
शासन की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक छोटे ऋण होने के कारण ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं रखी गई है। प्रयास यही किए जाएंगे की रेडी और फ्री करने वालों को आसानी से ऋण का पैसा मिल सके जिससे वे अपने कारोबार को बढ़ा सकें।
शासनादेश में कहा गया है कि इसके साथ ही रेडी और फ्री करने वालों के 5 साल के लिए लाइसेंस नहीं तैयार किए जाएंगे। लाइसेंस लेने के लिए लाभार्थियों को नगर निगम आना अनिवार्य नहीं है। उनके पास नगर निगम की टीम के अधिकारी खुद ही पहुंचेंगे और लाइसेंस बनाए जाएंगे।