29.2 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधरोचक मामला : कुत्ते ने घात लगाकर किया हमला, चुपचाप देखते रहने...

रोचक मामला : कुत्ते ने घात लगाकर किया हमला, चुपचाप देखते रहने पर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

देहरादून। देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है। घर के बाहर अपने पालतू कुत्ते के साथ टहल रहे एक युवक पर पड़ोसी के कुत्ते ने घात लगाकर हमला कर दिया और दोनों को घायल कर दिया। 

इस दौरान हमला करने वाले कुत्ते का मालिक चुपचाप देखता रहा और उसने अपने कुत्ते को वहां से हटाने की कोशिश नहीं की। इस मामले में पीड़ित युवक ने कुत्ते पर घात लगाकर हमला करने और उसके मालिक के मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है। 

पटेल नगर थाने में दर्ज मुकदमे के मुताबिक देवलोक कॉलोनी निवासी अभिषेक ने आरोप लगाया कि बीती शाम जब वह अपने कुत्ते के साथ घर के बाहर टहल रहे थे। 

उसी दौरान उनके पड़ोसी के कुत्ते ने घात लगाकर उनके ऊपर और उनके कुत्ते के ऊपर हमला कर दिया, जिससे दोनों को काफी चोटें आई हैं और घायल हो गए हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान हमलावर कुत्ते के मालिक ने अपने कुत्ते को वहां से हटाने की कोशिश नहीं की और मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा। इस मामले में पटेल नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments