देहरादून। अजब हाल है। नगर निगम के कर अधीक्षक और ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता की ओर से अलग-अलग थानों में विद्युत पोलों पर आप पार्टी के होर्डिंग और बैनर लगाए जाने के मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। खास बात यह है कि शहर के तमाम बिजली के खंभों पर दूसरी पार्टियों के भी बैनर, पोस्टर चिपके और टंगे हुए दिख रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ ना कोई मुकदमा दर्ज किया गया ना ही उन्हें हटाने की कोशिश की गई।
इन विभागों की ओर से आप पार्टी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों से साफ झलक रहा है कि यह राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है नहीं तो शहर भर में तमाम बिजली के खंभे और ऐसे ट्रांसफार्मर वाले पोल हैं, जहां पर आप पार्टी के अलावा दूसरे दलों के भी होर्डिंग, बैनर ,पोस्टर लगाए गए हैं।
यह भी खास बात है कि ऐसा नहीं है कि वहां पर पोस्टर, बैनर आज ही लगाए गए हो काफी समय से लगे यह होर्डिंग, बैनर इन मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारियों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। लेकिन इन्हें सिर्फ आप पार्टी के ही बैनर, पोस्टर नजर आ रहे हैं।
हम अपने समाचार के माध्यम से किसी एक दल का पक्ष नहीं ले रहे हैं बल्कि वास्तविकता बता रहे हैं कि यदि कार्रवाई हो रही है और मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं तो शहर के तमाम बिजली के खंभों से सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर, होर्डिंग, बैनर आदि को हटाया जाना चाहिए।
शहर भर के तमाम ऐसे स्थानों में त्यागी रोड, चंदर नगर, गांधी रोड, हरिद्वार रोड, राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कावली रोड, पटेल नगर, क्लिमेंट टाउन, बल्लीवाला, घंटाघर, चकराता रोड, रायपुर रोड, गढ़ी कैंट, कैनाल रोड सहित तमाम ऐसे स्थान हैं जहां पर जिम्मेदार अधिकारी दूसरे दलों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।