देहरादून। देशभर के केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के एक मात्र सबसे बड़े संघटन अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ का सदस्यता अभियान 1अप्रैल से जारी होगा !
देहरादून संभाग के महासचिव डी एम लखेड़ा ने बताया कि गत वर्ष ए आई के वी टी ए 40 प्रतिशत से अधिक सदस्यता के साथ देशभर में शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र संगठन रहा है !
देहरादून संभाग के 45 स्कूलों में शिक्षकों से गत वर्ष मिले अभूतपूर्व सहयोग पर शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए इस वर्ष और अधिक संख्या में संघ को मजबूत बनाने का उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया !
श्री लखेड़ा ने कहा शिक्षक अपनी शक्ति का विकेंद्रीकरण ना होने दे तथा शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिये एक जुट होकर संघ को मजबूत बनाये ताकि बिना किसी विवाद के लंबित समस्याओं के समाधान के लिये सरकार पर दबाव बनाया जा सके !
उन्होंने कहा देहरादून संभाग में संघ शिक्षकों की समस्याओं के साथ साथ रचनात्मक कार्यो में भी भाग लेकर अपने शिक्षत्व के दायित्वों को पूरा करता है !