25.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024
Advertisement
Homeअपराधक्लेमेंटाउन में पड़ने वाली थी डकैती, शुक्र है पुलिस ने सभी छह...

क्लेमेंटाउन में पड़ने वाली थी डकैती, शुक्र है पुलिस ने सभी छह बदमाश पकड़ लिए

 

देहरादून। पटेल नगर क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते हाल ही में कुछ बदमाश पकड़े गए थे। उसके बाद से पुलिस मुस्तैद थी। उसी का अच्छा परिणाम निकला कि क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के प्रकृति विहार में डकैती पड़ ही जाती लेकिन पुलिस में एक सूचना को गंभीरता से लेते हुए डकैती की योजना बना रहे छह बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में से चार तो क्लेमेंट टाउन के ही रहने वाले हैं । 

क्लिमेंट टाउन क्षेत्र में बदमाशों के देखे जानने की खबर का पता चलते ही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखनी शुरू की गयी थी। आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी। थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी होटलों, ढाबों को समय-समय पर चैक किया गया।

बाहरी राज्यों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे मजदूर, किरायेदार का सत्यापन किया गया। जिस क्रम में दिनांक 23-09-21 की रात्रि में पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति प्रकृति विहार में एक खाली प्लॉट में बनी टीन की झोपड़ी में बैठे है, जिनके पास हथियार है जो लूटपाट /डकैती की योजना बना रहे है ।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा क्लेमेंट टाउन के प्रकृति विहार में खाली प्लॉट के पास जाकर देखा तो 06 लोग टॉर्च जलाकर बैठे हुये पाये गये तथा आपस में पास ही स्थित प्रकृति विहार कॉलोनी के बीच मे बने दो मंजिला मकान में घुसकर डकैती की योजना बनाते हुये पाये गये, जिस पुलिस टीम द्वारा अचानक दबिश देकर 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस ने बताया कि पकड़े व्यक्तियों के कब्जे से 02 अदद खुखरी सहित 01 अदद टार्च ,02 बजे पेचकस,02 आरी,02 हथोडी,01 छेनी बरामद वह एक बड़ा लोहे का आलानकब बरामद हुये । पकड़े व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर प्रकृति विहार में डकैती डालने के लिए आना स्वीकार किया गया।

पुलिस के अनुसार पकड़े व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद देहरादून के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले पंजीकृत है तथा अभियुक्त गण पैरोल/ जमानत पर जेल से बाहर आए हुए थे।  

*नाम पता अभियुक्त-*
1- शोएब पुत्र शौकत अली निवासी कुठलानवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 24 वर्ष
2- फिरोज पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी महबूब कॉलोनी ब्राह्मणवाला थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष
3- मोहम्मद आरिफ पुत्र खालिद अहमद निवासी छोटा भारू वाला क्लिमेंट टाउन देहरादून उम्र 21 वर्ष
4- शहजाद पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी छोटा भारूवाला क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 30 वर्ष
5-शाहरुख पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी छोटा भरवारा क्लिमेंट टाउन देहरादून उम्र 23 वर्ष
6-जैद पुत्र अलीशेर निवासी छोटा भरवारा क्लिमेंट टाउन देहरादून उम्र 21 वर्ष

*अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—*
1-02 खुखरी
2-01 अदद टार्च ,02 बडे पेचकस,02 आरी,02 हथोडी,01 छेनी वह एक बड़ा लोहे का आलानकब

*अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहासः—*

*ऋषि उर्फ रिंकू का आपराधिक इतिहास*
1- अभियुक्त शोएब थाना नेहरू कॉलोनी का हिस्ट्रीशीटर है तथा थाना नेहरू कॉलोनी वह डालनवाला में पांच अभियोग नकबजनी/ चोरी के पंजीकृत हैं
2- अभियुक्त फिरोज के विरोध थाना पटेल नगर में दो अभियोग चोरी के पंजीकृत हैं
3-अभियुक्त शहजाद के विरुध थाना क्लेमेंट टाउन में दो अभियोग पंजीकृत है
4-अभियुक्त शाहरुख के विरूध थाना पटेल नगर व क्लेमेंट टाउन में तीन अभियोग पंजीकृत हैं
5- अभियुक्त आरिफ के विरुद्ध थाना पटेल नगर में एक अभियोग पंजीकृत है

*पुलिस टीमः—*
1- वरिष्ठ उप निरीक्षक शोएब अली

2-उप निरीक्षक आशीष रबियान

3-कांस्टेबल सुनील पवार,

4 कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह,

5 कांस्टेबल हितेश कुमार,

6  कांस्टेबल अनील बिजलवान,

7 कांस्टेबल अजय तोमर 

8 कांस्टेबल शैलेंद्र थाना क्लिमेंट टाउन देहरादून। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments