25.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024
Advertisement
Homeअपराधपलटन बाजार से पकड़ा गया मोती बाजार का कुलजीत सिंह सेठी, राजपुर...

पलटन बाजार से पकड़ा गया मोती बाजार का कुलजीत सिंह सेठी, राजपुर रोड के दुकानदारों को लगाया था चूना

– कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं की लीडरशिप में पुलिस टीम ने दबोचा फरार इनामी 

 

देहरादून। देहरादून के व्यापारियों के लिए बड़ी खबर है। शहर के बीचों-बीच मोती बाजार में रहने वाला कुलजीत सिंह सेठी ने 1 साल पहले राजपुर रोड के दुकानदारों को फर्जी एसएमएस के जरिए हजारों रुपए का चूना लगाकर सामान ले लिया और इसके बाद में फरार हो गया। 

दुकानदारों को जब उनके साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन जब पुलिस ने मोती बाजार निवासी आरोपी कुलजीत सिंह सेठी को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वह अपना मकान बेच कर फरार हो गया है। 

पुलिस ने इसके बाद न्यायालय से उसके खिलाफ वारंट जारी कराया और उस पर 10000 का इनाम घोषित हुआ। इसके बाद कल पुलिस ने आरोपी कुलजीत सिंह सेठी को पलटन बाजार से गिरफ्तार कर लिया। 

घटना 1-

वादी प्रमोद गुप्ता पुत्र स्व0 विजय प्रकाश गुप्ता उम्र 67 वर्ष निवासी गिफ्ट पॉइंट 19 राजपुर रोड देहरादून द्वारा तहरीर दी कि कुलजीत सिंह सेठी निवासी अज्ञात मोबाइल नंबर 79 00 67 98 90 द्वारा दिनांक 05-10-2022 को शिकायतकर्ता की दुकान में आकर चेक संख्या 03 08 02 पर 20000 रुपए चेक संख्या 03 08 01 पर ₹15000 रुपए व चेक संख्या 03 80 3 पर 27750 रुपए कुल 62750 रुपए व दिनांक 6-10 -22 को और सामान लेने के बाद फर्जी NEFT का मैसेज दिखाकर धोखाधड़ी करना l 

घटना 2-

अभियुक्त कुलजीत निवासी अज्ञात द्वारा दिनांक 24-11-22 को वादी शकील अहमद उपरोक्त की दुकान से 43 इंच की एलइडी सैमसंग कंपनी की ले जाना व पेमेंट के नाम पर धोखाधड़ी की नियत से अपने फोन के व्हाट्सएप नंबर 7900679890 पेमेंट डिलीवरी का मैसेज दिखाकर एलईडी लेकर चले जाना व खाते में पैसा ना आना l

घटना 3-

कुलजीत सिंह सेठी निवासी अज्ञात द्वारा दिनांक 21- 11-22 को शिकायतकर्ता रोहित अग्रवाल की दुकान से 43 इंच की टीवी व लैपटॉप ले जाना व पेमेंट बिलिंग के नाम पर धोखाधड़ी की नियत से अपने फोन पर एक NEFT का मैसेज दिखा कर चले जाना व वादी के खाते में पैसे ना आना l

प्रार्थी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अभियुक्त कुलजीत सेठी के विरुद्ध 03 मुकदमे क्रमशः *मु0अ0सं0-567/22,574/22, 575/22 धारा-420,406 भादंवि बनाम कुलजीत सिंह सेठी * पंजीकृत किया गया, अभियुक्त की तलाश हेतु अभियुक्त के देहरादून स्थित पते 48 मोती बाजार देहरादून पर कई बार दबिश दी गई तो ताला लगा मिला लगातार दबिश के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त कुलजीत सेठी द्वारा अपना उक्त मकान बेच कर फरार हो गया है।

इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त की तलाश हेतु विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी किन्तु वहां पर भी देनदारी अधिक होने के कारण फरार हो गया। विवेचना मे यह प्रकाश में आया कि उक्त अभियुक्त का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है तथा बार-2 अपने रहने के स्थान को बदलता रहता है।

अभियुक्त द्वारा मोबाईल फोन का इस्तेमाल भी नही किया जा रहा था, जिससे अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी। इसके पश्चात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से अभियुक्त का गिरफ्तारी वारण्ट जारी करवाया गया तथा अभियुक्त के नाम पर 10,000/- रु0 का ईनाम घोषित किया गया।

इसके बाद राकेश गुसाईं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया, जिस पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के अथक प्रयासों से ठोस सुरागरसी-पतारसी, सक्रिय मुखबिर तन्त्र एवं की मदद से दिनांक 29.08.2023 को अभियुक्त कुलजीत सिंह सेठी को पल्टन बाजार देहरादून से थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसको न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल जिला कारागार भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*

कुलजीत सिंह सेठी पुत्र स्व0 सुरेंद्र सिंह सेठी निवासी आशियाना अपार्टमेंट ओउम सिटी पटेलनगर देहरादून व वर्तमान पता 147 पटेल नगर ऑपोजिट पीएनबी बैंक देहरादून उम्र 36 वर्ष

*पुलिस टीम*

 व0उ0नि0 प्रदीप रावत
 उ0नि0 विजय प्रताप राही
 का0 800cp धीरेन्द्र पतियाल देहरादून

*अभियान के दौरान गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त*

01- कुलजीत सेठी ईनामी धनराशि- 10,000/रू0

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments