– मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल और अन्य सामान उड़ाने का है आरोप
– पकड़े गए आरोपियों में चार देहरादून के और एक है लक्सर का
देहरादून। रिंग रोड के रहने वाले आशीष वर्मा ने नेहरू कॉलोनी पुलिस को बताया कि 18 तारीख को जब सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा शटर टूटा हुआ था और अंदर चेक करने पर कई मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब मिला।
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के निरीक्षण के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।
पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी इस काम में लगा दिया। इसके बाद आखिरकार मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22/07/23 को मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास से 5 युवकों को चोरी के सामान सहित पकड़ा।
पकड़े गए अभियुक्तगणों को अंतर्गत धारा 380, 457, 411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- आयुष शर्मा पुत्र प्रवेश कुमार निवासी ब्राह्मण वाला कश्मीरी कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
2-राहुल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी फेरीपुर धनपुरा लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
3-अभय पुत्र प्रेम सिंह निवासी चंद्रमणि वाइल्ड लाइफ नियर यूनियन बैंक थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष
4-भूपेंद्र पुत्र दिनेश सिंह निवासी गंगा विहार सेवला कलां थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष
5-आशीष खंडूरी पुत्र हर्षमणि खंडूरी निवासी चंद्रमणि निकट यूनियन बैंक रोड फेज 1st शिवालिक एनक्लेव थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
*बरामदगी*
मोबाइल फोन माइक्रोमैक्स कंपनी- 9,
विवो टच स्क्रीन फोन-1,
सैमसंग कंपनी का टैब-1,
सेल्फी स्टिक-2,
ग्लू रिमूवर-1,
स्पीकर-1,
मोबाइल स्टैंड (फिंगर रिंग)-20,
लेमिनेशन शीट-27,
चार्जिंग कनेक्टर-1 पैकेट,
मोबाइल चार्जर-12,
डाटा केबल-20,
सोनी कंपनी का एयर फोन-1
*पुलिस टीम*
1-पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी जोगीवाला
2-हे0का0 सोहन सिंह राणा
3-का0 सुधांशु चौधरी
4-का0 हरीश
5-का0 विपिन सेमवाल
6-का0 किरण कुमार (SOG)