* 32 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर मिल गई सफलता
* 24 घंटे के अंदर लूट का शत-प्रतिशत माल बरामद
* लूट के दोनों आरोपी मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
देहरादून। कोरोना के घटते मामलों से जहां लोग राहत की सांस ले रहे हैं वहीं अपनी बेटी को अस्पताल देखने जा रही एक महिला से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ₹10000 लूट लिए। लेकिन खास बात यह रही कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही बदमाशों को दबोच लिया।
श्रीमती आशा देवी पत्नी राजेश कुमार निवासी 108 इन्द्रेश नगर, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 21-06-2021 को मैं अपनी बेटी प्रिया की देखभाल हेतु महन्त इन्द्रेश अस्पताल जा रही थी कि समय 4.30 बजे शाम को जब मैं काली माता मन्दिर इन्द्रेश रोड पर पहुँची तो 02 अज्ञात मोटरसाईकिल (पलसर) सवार द्वारा पीछे से आकर मेरा थैला छीनकर भाग गये हैं, जिसके अन्दर मेरे 10000/- रूपये 01 मोबाईल विवो कम्पनी ,आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक की पासबुक रखी हुयी थी।
सरेशाम सड़क पर चलती महिला से लूट की खबर पता चलतेे ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास व आने- जाने वाले मार्ग पर लगे करीब 32 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये मात्र 24 घटे के अन्दर पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग अभियुक्त मौ0 फैजान उर्फ समीर व सत्यम को घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल नम्बर UK07DS2472 पलसर व *वादिनी से लूटा गया सारा सामान के साथ गिरफ्तार कर शतप्रतिशत बरामदगी की गयी* ।
*नाम पता अभियुक्तगणः—*
1-मौ0 फैजान उर्फ समीर पुत्र मौ0 अली उर्फ भूरा निवासी लोहियानगर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र –20
व्यवसाय – मजदूर
2-सत्यम पुत्र रामलखन निवासी लोहियानगर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र- 19 व्यवसाय -.मजदूर
*अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—*
1- वादिनी से लूटा गया सारा सामान ,आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि
2- घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल UK07DS2472 पलसर
3- बैंक पासबुक – 02
4- मोबाईल फोन विवो कम्पनी – 01
5- नगद रूपये 2000/- रूपये