– पहले 100 शॉपर्स को आयोजकों की ओर से दिए जाएंगे मुफ्त गिफ्ट
देहरादून। झलक इरा लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन के मंच पर वुमन अचीवर्स अवार्ड से चालीस महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजक मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया हर साल की भांति इस बार भी आगामी 15 अक्टूबर को होटल मधुबन में झलक इरा के मंच से ऐसी 40 महिला प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं।
यह सभी महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में बहुत उम्दा कार्य कर रही है साथ ही अन्य महिलाओं को भी उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और मंच दे रही हैं।
इसी के साथ-साथ झलक इरा एग्जीबिशन में इस बार न सिर्फ देहरादून एवं चंडीगढ़ मुजफ्फरनगर हरियाणा आदि से भी महिला उद्यमी आकर अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रही हैं। इसके लिए शाम के सत्र में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट एवं गरबा नाइट का भी आयोजन किया जा रहा है।
मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे। वहीं पूरा दिन महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। पहले 100 शॉपर्स को आयोजकों की ओर से मुफ्त गिफ्ट भी दिए जाएंगे।