– पुलिस एक्ट में चालान कर वसूला 21,250/- ₹ का जुर्माना
देहरादून। शहर में जगह-जगह सड़कों के किनारे और अपनी कारों और स्कूटीयों में बैठकर शराब पीने वाले 51 लोगों को पकड़ कर रायपुर पुलिस गाड़ी में भरकर थाने ले गई।
वहां सभी से जुर्माना वसूल कर और सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की सख्त हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया है।