देहरादून। यह मामला बसंत विहार थाना क्षेत्र का है। पीड़ित व्यक्ति का करंट अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में है। उसके खाते से सुबह 4:00 और 5:00 के बीच में धोखे बाजो ने करीब छह लाख रुपए उड़ा लिए।
पुलिस के अनुसार सुयोग्य चौरसिया पुत्र राजकुमार चौरसिया निवासी उपवन रेस्टोरेंट 27/4 मोहितनगर बसंत विहार देहरादून द्वारा थाना बसंत विहार पर आकर तहरीर दी गई कि दिनांक 06.07.21 की प्रातः 4 से 5 बजे के मध्य उनके बैंक ऑफ बड़ौदा करंट अकाउंट के खाते से ₹25000 की कुल 23 ट्रांजैक्शन होने के मैसेज लगातार उनके फोन पर आए, जिसमें उनके खाते से कुल ₹5,74,580 कट गए।
पुलिस के अनुसार हैरानी की बात यह है कि जबकि उनके द्वारा ना ही कोई otp शेयर किया और ना ही उनके पास खाते का कोई एटीएम है। आज बैंक में जाकर इस संदर्भ में जानकारी की गई तो उनके खाते से धोखाधड़ी होना प्रकाश में आया।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है विवेचना प्रचलित है ।
साइबर क्राइम से बचना नामुमकिन सा है
इसके लिए जागरूकता ही हथियार है।