25.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024
Advertisement
Homeअपराधजिंदगी के मजे लूटना चाहते थे 21 साल के सिद्धार्थ और 19...

जिंदगी के मजे लूटना चाहते थे 21 साल के सिद्धार्थ और 19 के विकास लेकिन पहुंच कहां गए ….

 

देहरादून। अक्सर आपने ऑनलाइन सामान के खाली डिब्बे या डिब्बों के अंदर साबुन की टिकिया देखी होगी किंतु देहरादून में एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है, जिसमें लोगों को पैसे देने के बाद भी उनका सामान कहीं और दे दिया गया। 

यह किस्सा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है। दिनांक 2 जनवरी 2022 को वादी राकेश मैठानी निवासी शास्त्री नगर थाना नेहरू कॉलोनी जो कि ईकार्ट कंपनी के प्रबंधक हैं और उनकी कंपनी फ्लिपकार्ट के सामानों की डिलीवरी करती है उनकी कंपनी में दिनांक 28 दिसंबर को दो व्यक्ति सिद्धार्थ वैद्य व विकास शर्मा डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करने हेतु आए व 31 दिसंबर को डेढ़ लाख कीमत के मोबाइल फोन व अन्य सामान डिलीवरी हेतु ले गए किंतु उनके द्वारा उक्त सामान उनके वास्तविक मालिकों को न देकर कुछ सामान अन्य जगह बेच दिया गया व जहां से cash on delivery लेना था वहां सामान देकर पैसे लेकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक चिंतामणि मैठानी को आवंटित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुराग रसी पतारसी का परिचय देते हुए दोनों अभियुक्तों को गबन किए गए समस्त माल व पैसों के साथ मोथरोवालावाला पुल पर गिरफ्तार किया है।

*नाम पता अभियुक्त गण*

*1.सिद्धार्थ वैद्य पुत्र ऋषिपाल निवासी 44 आर्य नगर डालनवाला देहरादून 21 वर्ष*
*2.विकास शर्मा पुत्र विक्रम शर्मा निवासी बापुनगर थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष*

*पूछताछ का विवरण- पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हम लोग गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं अचानक हमें इतनी मात्रा में सामान मिल गया तो हमने सोचा कि इसको बेच कर अच्छे पैसे कमा लें और नववर्ष का उत्सव धूमधाम से मनाएं हमारे द्वारा पचास हजार के करीब का सामान विभिन्न लोगों को बेच दिया गया था व उस पैसे से हमने नए साल के दिन जमकर मजे किए। लेकिन दूसरे दिन हमें एहसास हुआ कि कंपनी वाले हमसे हिसाब मांगेंगे तो आज हम चुपचाप हरिद्वार भागने की तैयारी कर रहे थे ताकि बचा सामान हरिद्वार नजीमाबाद आदि स्थानों में बेचकर दिल्ली चले जाएं व वहां नई जिंदगी की शुरुआत करें।*

*पुलिस टीम*
*
*उपनिरीक्षक चिंतामणि मैठानी चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी*
*उपनिरीक्षक अमित ममगाईं*
*आरक्षी आशीष राठी*
*आरक्षी विजय*
*आरक्षी किरण एसओजी (विशेष सहयोग)*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments