– काउंसिल की मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री शालिनी गोयल भल्ला ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जितेन्द्र जोशी को प्रदान किया अवार्ड
– इन्टरनेशनल काउंसिल फॉर सर्कुलर इकॉनोमी की ओर से विश्वविद्यालय को नवाजा गया
देहरादून। इन्टरनेशनल काउंसिल फॉर सर्कुलर इकॉनोमी की ओर से उत्तरांचल विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ सस्टेनेबीलिटी अवार्ड 2023 से नवाजा गया। काउंसिल की मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री शालिनी गोयल भल्ला ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जितेन्द्र जोशी को अवार्ड प्रदान किया।
उन्होंने काउंसिल द्वारा शिक्षा की श्रेणी में दिये इस अवार्ड का प्रसंग प्रस्तुत करते हुए कहा उत्तरांचल विश्वविद्यालय न केवल अपने कार्बन पदचिन्हों को कम करने को प्रतिबद्ध है अपितु विश्वविद्यालय ने कड़ी पर्यावरण नीतियां भी स्थापित की हैं।
उन्होंने कहा पर्यावरण अनुकुल प्रथाओं को बढ़ावा दिया है और अपने परिचालन ढांचे में सस्टेनेबीलिटी को एकीकृत किया है। विश्वविद्यालय द्वारा ग्रीन कैम्पस की स्थापना कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। वर्तमान में सौर ऊर्जा का समुचित प्रयोग व कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए परिसर में हरित बुनियादी ढांचे को लगातार एकीकृत किया जा रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० धर्मबुद्धि, उपकुलपति प्रो० राजेश बहुगुणा, ओ०एन०जी०सी० अकादमी के पूर्व निदेशक और प्रमुख मनोज भरतवाल, डॉ. प्रदीप मेहता (उत्तराखण्ड राज्य प्रमुख), डा० अजय सिंह, डा० राजेश सिंह, डा० अनिता गहलोत, सुश्री सुरभि सपरा, उपाध्यक्ष, जीबीकेसी ग्लोबल फैशन, डॉ. कुसुम अरुणाचलम, डॉ. निवेदिता शर्मा, सुश्री मिताली रावत, मोनिश मलिक, डॉ. धरम वीर सिंह, सुश्री प्रियल संगल, रवि विभूति, डा० दिग्विजय, सुश्री महिमा, सुश्री आकांक्षा, सुश्री असीमा, प्रांचल राजपूत, आशीष शर्मा, जगमोहन अवस्थि आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।