12.9 C
Dehradun
Tuesday, February 18, 2025
Homeअपराधकांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर डीजीपी ने गंगा आरती कर अपनी...

कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर डीजीपी ने गंगा आरती कर अपनी टीम के साथ लिया आशीर्वाद

 

देहरादून। कांवड़ मेला 2023 के सकुशल सम्पन्न पर आज त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की उपस्थिति में जनपद देहरादून, टिहरी तथा पौड़ी में कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल द्वारा माँ गंगा की आरती की गई। 

इस दौरान उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा कांवड़ मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया गया।

आरती पूजन के उपरांत ऋषिकेश क्षेत्र में ही कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर समस्त पुलिस बल को बधाई दी तथा भविष्य में होने वाले आयोजनों व अन्य महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान इसी प्रकार अपना आचरण संयमित रखते हुए पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की।

आरती के दौरान करण सिंह नगन्याल (पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र), दलीप सिंह कुँवर (पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून), नवनीत भुल्लर (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी), श्रीमती श्वेता चौबे (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी) व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments