– राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नैनीताल को हराया
– प्रधानाचार्य जी एस आनंद ने किया सम्मानित
देहरादून। ऐननडेल पब्लिक स्कूल की नवीं कक्षा की छात्रा ने ‘ खेलो इंडिया खेलो ‘ प्रतियोगिता 38 किलो वेट में किक बाक्सिगं में राज्य स्तर पर नैनीताल को हराकर सिल्वर मैडल जीता।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जी एस आनंद ने कहा इस गेम में हमारे स्कूल की तरफ से विजयी अभियान की शुरुआत हुई हैं।
उन्होंने कहा हम नंदिनी को आगे भी उसका बाॅक्सिग के क्षेत्र में मार्ग दर्शन करके उसे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।