26.2 C
Dehradun
Monday, October 21, 2024
Advertisement
Homeउत्तराखंडखुशखबरी : देहरादून के दुकानदारों और ग्राहकों के लिए आई बहुत अच्छी...

खुशखबरी : देहरादून के दुकानदारों और ग्राहकों के लिए आई बहुत अच्छी खबर

देहरादून। देहरादून के व्यापारियों और ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आज आई है। यह खबर केवल देहरादून के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के सभी होलसेल व खुदरा व्यापारियों और ग्राहकों के लिए है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रदेश सरकार की ओर से अनलॉक के बढ़ते चरण में रविवार को शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के बारे में। 

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने एक वीडियो के माध्यम से रविवार को जानकारी दी कि अब प्रदेश में लॉक डाउन की अवधि को 29 जून तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही कुछ रियायत भी प्रदान की गई है।

इसके तहत दुकानदार अब हफ्ते में 3 दिन की बजाए लगातार पांच दिन तक यानि सोमवार से शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकेंगे। इन दुकानों में सभी होलसेल व्यापारी और खुदरा व्यापारी भी शामिल होंगे। 

 प्रदेश सरकार की ओर से व्यापारियों को 5 दिन तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की छूट से ग्राहकों को भी सीधा लाभ मिलेगा। क्योंकि ग्राहक सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे के बीच कभी भी बाजार जा कर खरीदारी कर सकते हैं। इससे बाजार में अनावश्यक रूप से भीड़ भी नहीं होगी। 

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह भी बताया गया है कि रेस्टोरेंट्स, ढाबे और होटल के अलावा बार भी रात 10:00 बजे तक संचालित किए जा सकते हैं। लेकिन उनमें शर्त यह होगी कि केवल 50% ही ग्राहकों को वहां पर बैठने की अनुमति होगी। 

इस दौरान मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी संचालक की होगी। इसके अलावा चार धामों के दर्शन के लिए 1 जुलाई से अलग-अलग चरणों में खोलने की शुरुआत की जा रही है। इस मामले में अगला निर्णय कोरोना के मामलों की संख्या के आधार पर लिया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments