देहरादून। भारत को एथलेटक्स में पहली बार ओलयम्पिक में पहला मेडल वो भी गोल्ड मिलने पर खिलाड़ियों खेल संघों एवं खेल प्रेमियों ने आज जश्न मनाया। पवेलियन ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर व डांस करके ऐतिहासिक विजय उत्सव मनाया।
इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ धमेंद्र भट्ट, सचिव एथलेटिकस के जे एस कलसी, नवनीत सेठी, संदीप कुमार, मनीष भट्ट, एस सी चौहान, विनोद सकलानी , मोहसिन, कुमार थापा, मोइन खान, नितेश भाटिया, उस्मान खान, जितेंद्र गुप्ता, रविन्द्र मेहता, धामी, वी एस रावत, रमेश राणा, सतीशकुलाश्री, जीवन बिष्ट उपस्थित रहे। विजय उत्सव आयोजक डी एम लखेड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।