– शिक्षा मित्रों के हड़ताल के दौरान रोके गए वेतन को शीघ्र जारी करने को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को दिया ज्ञापन
देहरादून। डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों की मांगों को सरकार के सम्मुख मजबूती से रखने को लेकर नान टेट शिक्षा मित्रों की प्रदेश स्तरीय बैठक में पूर्व की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसके पश्चात शिक्षा मित्रों के गत वर्ष के प्रदेशव्यापी हड़ताल के दौरान कार्य बहिष्कार के दो माह के रोके गए वेतन को शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया गया।
( प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को दिए गए ज्ञापन की प्रति )
बैठक में सर्वसम्मति से भीष्म सिंह महंत को प्रदेश अध्यक्ष, सुरेंद्र बंगारी सचिव और कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी के संयुक्त पद पर श्रीमती शकुंतला राठौर के नाम की घोषणा की गई।