जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार, शासन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर जन जागरण अभियान के अनुपालन में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हिंडोला खाल टिहरी गढ़वाल की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रक्षा रतूडी एवं अरुण भट्ट (भेषजिक) द्वारा राजकीय इंटर कालेज हिंडोलाखाल में 29 एवं 30 सितंबर को दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं निशुल्क होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया गया एवं डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया से बचाव हेतु जन जागरूकता एवं डेंगू प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर की विशेष बात यह रही कि डॉक्टर रतूड़ी एवं भट्ट ने स्कूली बच्चों को निशुल्क दवा देने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारियां दी।
उन्होंने बताया कि कैसे दैनिक जीवन में सादा भोजन करके स्वस्थ रहा जा सकता है। इस अवसर पर शिविर में स्कूल के शिक्षकों सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।