Dream11 cricket match खेलते समय उत्तराखंड के प्रतापनगर के बनाली गांव का युवक शीशपाल रावत साढ़े 67 लाख रुपये का बन गया। उसके बैंक के अकाउंट में 67.50 लाख रुपए जीतने का मैसेज आया है।
बनाली गांव के शीशपाल रावत ने बताया कि वह उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र के एक होटल में काम करता है। बुधवार को dream11 पर India vs South Africa टी-20 सीरीज मैच में इंडिया टीम के जिन खिलाड़ियों को उसने अपनी टीम में शामिल किया था।
उसी तरह से महाराष्ट्र के एक युवक की टीम भी उसी की तरह बनी। दोनों को सेम प्वाइंट मिले और वे पहले स्थान पर आए। इसके चलते इनाम की राशि 67.50 लाख रुपए की राशि दोनों को बराबर-बराबर मिली। उसके खाते में 47.25 लाख रुपये आ गए हैं।