देहरादून। सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता हर प्रकार के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। चाहे कोरोना काल में जरूरतमंदों को राशन बांटना हो या फिर असहाय परिवारों की लड़कियों की शादियां कराना हो, वह हमेशा आगे रहती हैं।
इस बार भी शिवानी कौशिक गुप्ता ने अपनी संस्था के माध्यम से एक युवक युवती का विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने भी विवाह समारोह में पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया।
शिवानी का कहना है कि वह हर उस जरूरतमंद के साथ खड़ी हैं, जिन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वह अपनी संस्था के साथ और अन्य सक्षम लोगों की मदद से लगातार लोगों की सेवा करती रहेंगी।