29.2 C
Dehradun
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
Homeअपराधदेहरादून में Public की हिम्मत बढ़ी, फंसने लगे ड्रग्स बेचने वाले

देहरादून में Public की हिम्मत बढ़ी, फंसने लगे ड्रग्स बेचने वाले

 

देहरादून। पुलिस का प्रयास रंग लाता दिखाई दे रहा है। देहरादून के लोगों की हिम्मत बढ़ने लगी है। ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ 5 दिन में पुलिस को 100 शिकायतें मिली है। पुलिस ने उन सब के खिलाफ कार्रवाई भी की है और सूचना देने वालों के नाम अपने वादे के अनुसार गुप्त रखे गए हैं। 

‌‌‌         

देहरादून पुलिस इस प्रयास से इतनी उत्साहित है कि अब व्हाट्सएप नंबर के जरिए भी नशा बेचने वालों के खिलाफ सूचना मांगी जा रही है। सबसे खास बात यह है कि पुलिस ने जो यह कहा है कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा उसी की वजह से पुलिस को नशा बेचने वालों के बारे में सूचनाएं मिलनी शुरू हो गई है। जबकि पहले जो शिकायत करता था पुलिस उसी को ढूंढने लग जाती थी इस डर से लोग शिकायत नहीं करते थे। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों की रोकथाम हेतु एक पहल करते हुए देहरादून क्षेत्र की आम जनता के लिए एक मोबाइल नंबर (9410522545) उपलब्ध कराया गया था जिससे कि जनपद देहरादून क्षेत्र में नशे का व्यापार करने वाले अपराधियों के विषय में आम जनता द्वारा सीधे जानकारी दी जा सके तथा सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जा सके | उक्त मोबाइल नंबर को सोशल साइट्स एवं मीडिया के माध्यम से आम जनता को प्रसारित किया गया था l

उक्त मोबाइल नंबर पर आम जनता द्वारा लगातार मादक द्रव्य पदार्थों की बिक्री करने वालों की लाभप्रद सूचना दी जा रही है ,फोन करने वाले का नाम गोपनीय रखा जा रहा है |

प्राप्त सुचना मादक द्रव्य पदार्थों की रोकथाम हेतु थानों/कोतवाली में गठित ए0डी0टी0एफ0 टीम को प्रसारित की जा रही है जिसपर उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है | थाना पटेल नगर थाना विकास नगर एवं थाना रायपुर में गठित ए0डी0टी0एफ0 टीम द्वारा उक्त सूचनाओं के आधार पर ही मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही की गई |

उक्त मोबाइल नंबर आम जनता को प्रसारित करने से मादक द्रव्य पदार्थों की बिक्री करने वाले अपराधियों के विषय में सटीक जानकारी देहरादून पुलिस को प्राप्त हो रही है | 

मोबाइल नंबर पर विगत 05 दिवस में अबतक आम जनता के लगभग 100 कॉलर्स द्वारा सूचना दी गयी है, जिसमे से लगभग 20 लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई |

आम जनता जोकि पूर्व में डर के कारण सूचना देने से कतराती थी उक्त मोबाइल नंबर से आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वाश जागा है तथा वर्तमान में बेख़ौफ़ होकर सूचना उक्त नंबर पर देकर पुलिस की मदद कर रही है |

देहरादून जनपद जो कि संपूर्ण भारतवर्ष का शिक्षा का केंद्र भी है यहां पर अनेकों राज्यों से छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा हेतु आते हैं, किन्तु नशे का व्यापार बढ़ने के कारण अधिकतर नशे के आदि हो जाते हैं।

मादक द्रव्य पदार्थों को बेचने वाले कई अभियुक्तों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशन में देहरादून पुलिस द्वारा हाल ही के दिनों में लगातार धर-पकड़ करते हुए उनकी कमर तोड़ दी गई है देहरादून पुलिस इसके साथ ही सोशल साइट्स, पोस्टर्स, शिक्षण संस्थानों में मीटिंग, एवं टेलीविजन प्रसारण के माध्यम से लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments