देहरादून। उत्तराखंड क्रांतिदल के पूर्व वरिष्ठ केंद्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने अपने चार दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ की उपस्थिति में उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा में घर वापसी की।
गुसाईं ने कहा कि वे अपने छात्र जीवन में भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी के सक्रिय सदस्य रहे हैं। 1994 में वे जनभावनाओं को देखते हुए उक्रांद से जुड़े और आज उन्होंने भाजपा में घर वापसी की है।
रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने गुसाईं व उनके समर्थकों का माल्यार्पण कर व बुके देकर स्वागत किया और उम्मीद जताई कि गुसाईं के आने से रायपुर विधानसभा में दल को और अधिक मजबूती मिलेगी।
गुसाईं के साथ शामिल होने वालों में एडवोकेट आकाश वर्मा, एडवोकेट संतोष कुमार पांडेय, किशोर भट्ट, समीर मुखर्जी, गिरीश जोशी, बीना रावत, मंजू गुसाईं, राकेश सेनवाल, वीरेंद्र प्रकाश खंतवाल, मयंक खंतवाल, दिव्य प्रकाश नैथानी, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रसन्न लाल, विवेक गुरुंग, कुशला देवी, सुभागा देवी, गोपाल सिंह रावत, नीतीश नौटियाल, चंद्रकला, राम सिंह गुसाईं, विजय सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह, सी के प्रसाद, हरेंद्र सिंह पटवाल, ललिता देवी, जगदीश सिंह रावत, दीपा हटवाल, संगीता बिष्ट, मीना नेगी, सुमन रावत, शकुन्तला राणा, देवेंद्र प्रसाद, प्रेम सिंह रावत, संगीता पटवाल, दया चन्द्र सैनी, अर्चना प्रसाद, जगदीश सिंह रावत, शिशुपाल सिंह चौहान, कमांडेंट एम एस रावत, धर्मेन्द्र राणा, आई एस नेगी, विजय तडियाल, रघुवीर प्रसाद नौटियाल, महिपाल सिंह, कांति देवी, अनीता देवी, एमएस कुंवर आदि 4 दर्जन से अधिक लोग सम्मिलित हुए।