देहरादून। दून जिले में केवल टूव्हीलर चोरी होने की घटनाएं ही नहींं होती हैं बल्कि अब डंपर चोरी करने वाले भी पहुंच गए हैं। ऐसी घटना ऋषिकेश मेंं हुई। बीती रात आईडीपीएल गेट के पास एक डंपर चालक ने डंपर वहांं खड़ा किया। लेकिन सुबह डंपर गायब मिला।
इस मामले पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की तो सादी वर्दी में एसओजी की संयुक्त टीम के साथ पुलिस ने डेढ़ सौ कैमरे खंगाले। उसके बाद चोरी करने वाला दिल्ली में पकड़ा गया। उसने मास्टर की के जरिए डंपर उड़ाया था।
पुलिस के मुताबिक 12 जून 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता निलेश गौतम पुत्र श्री गोपाल शरण गौतम निवासी डी-8 अग्रसेन नगर ऋषिकेशके द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैंने अपना डंपर नंबर UK14-CA- 3539 कल आईडीपीएल सिटी गेट के पास खड़ा किया था, जो आज सुबह वहां पर नहीं मिला।
मेरा ड्राइवर बिजनौर छुट्टी पर गया था, पूछने पर बताया कि मैं अपने घर पर हूं एवं गाड़ी की चाबी मेरे पास है। मेरे द्वारा काफी खोजबीन की लेकिन डंपर का कोई पता नहीं चला है।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में ऋषिकेश पुलिस एवं एसओजी देहात की तीन (3) संयुक्त टीम वर्दी एवं सादा वस्त्रों में गठित की गई।
*गठित टीम द्वारा किया गया प्रयास*
———————————–
1- *घटनास्थल के आसपास लगे घरों/ संस्थानों एवं दुकानों आदि के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।*
2- *सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।*
3- *एक टीम द्वारा पुराने ट्रक चोरों के संबंध में जानकारी हासिल कर उनका सत्यापन किया गया।*
4- *घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।*
*12 (बारह) पुराने ट्रक चोरों से पूछताछ कर सत्यापन करते हुए, गठित टीम द्वारा सीसीटीवी की सहायता से चोरी हुए ट्रक का पीछा किया गया। लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हुए, गठित टीम ने “तिवारी पंडित जी सतबीरी न्यू दिल्ली” के पास से चोरी हुए ट्रक को सकुशल बरामद करते हुए चोरी करने वाले अभियुक्त को मय मास्टर चाबी के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।*
———————————–
*डंपर चोर का नाम पता*
*************************
*इरफान पुत्र युसूफ निवासी ग्राम आखेड़ा थाना व तहसील नुहू जिला मेवात हरियाणा*
उम्र 28 वर्ष
———————————–
*बरामदगी विवरण*
********************
1- *डंपर नंबर UK14-CA- 3539*
( चोरी हुआ )
2- *मास्टर चाबी जिससे डंपर खोला गया।*
———————————–
*पूछताछ विवरण*
*******************
*पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं जिला मेवात हरियाणा का रहने वाला हूं। मेवात में ऐसी कई गैंग हैं जो बड़े-बड़े ट्रक एवं डंपर आदि की चोरी करते हैं व उनका चेचिस इंजन नंबर आदि बदलकर बाहर बेच देते हैं। यह डंपर मैंने 11 जून की रात्रि को ऋषिकेश से चोरी किया था। जिसको बेचने के लिए मैं आज अपने गांव जा रहा था। मैं यहां पर ट्रक के नंबर प्लेट उतारने के लिए रुका था, तथा जिस चोर चाबी से मैं यह ट्रक चला कर यहां तक लाया हूं, वह दिक्कत कर रही थी, जिसे मैं अभी स्टेरिंग में लगा कर सैट कर रहा था, कि आप लोगों ने पकड़ लिया।*
———————————–
*आपराधिक इतिहास*
***********************
उत्तराखंड के अन्य थानों तथा सरहदी जनपदों से भी अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
———————————–
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*पुलिस टीम*
**************
*श्री शिशुपाल सिंह नेगी*
(प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश)
1- *श्री मनमोहन सिंह नेगी*
(वरिष्ठ उप निरीक्षक)
2- *श्री चिंतामणि मैंठाणी*
(चौकी प्रभारी आईडीपीएल)
3- *श्री ओमकातं भूषण*
(प्रभारी एसओजी देहात)
4- *कॉन्स्टेबल नवनीत सिंह नेगी* (एसओजी देहात)
5- *कांस्टेबल सोनी कुमार*
(एसओजी देहात)
6- *कांस्टेबल दुष्यंत* (कोतवाली ऋषिकेशश
7- *कॉन्स्टेबल कमल जोशी* (कोतवाली ऋषिकेश)