23.5 C
Dehradun
Friday, March 29, 2024
Homeअपराधदेखें वीडियो : सावधान, दून में पांच महिला चोर सक्रिय, सेनेटरी की...

देखें वीडियो : सावधान, दून में पांच महिला चोर सक्रिय, सेनेटरी की दुकान से ढाई लाख रुपए का माल उड़ाया, नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दबोचा, व्यापारी नेताओं की अपील

 

देहरादून/मिशन न्याय 

देहरादून के दुकानदारों के लिए सावधान रहने की जरूरत है। सुबह के समय दुकान खोलने से लेकर रात को बंद करने तक उनको दुकान के बाहर रखे अपने सामान की बारीकी से देखने करनी चाहिए।

यह हम इसलिए कह रहे हैं कि आज नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने देहरादून की कूड़ा बीनने वाली पांच महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को महिला चोरों के पास एक सैलरी दुकान से चोरी किया गया ढाई लाख रुपए का माल बरामद हुआ है। 

इस मामले में व्यापारी नेता पंकज मैसोन, मनन आनंद, सुनील मैसोन पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहां है कि वह अपने व्यापारी भाइयों को दुकानों के बाहर रखने वाले सामान की सुरक्षा के लिए जानकारी देंगे साथ ही सभी से अपील की जाएगी कि वह अपने सामान का सीसीटीवी कैमरे आदि के जरिए ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति को बाजार में दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। 

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से एक बातचीत में बताया कि नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वादी निकेत वैश्य पुत्र स्वर्गीय प्रवीण कुमार निवासी मकान नंबर 65 विष्णु विहार, हरिद्वार बाईपास रोड दून ने थाना नेहरू कॉलोनी में आकर लिखित सूचना दी कि मेरी हरिद्वार बाईपास रोड रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान से दिनांक 20-08-2022 को रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा सेनेटरी का सामान चोरी कर लिया है।

वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0-293/22 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

नेहरू कॉलोनी थाने की गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये अपाराधियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी।

पुलिस के अनुसार मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना स्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी।

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी मुकेश त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त 05 महिला अभियुक्तों शांति देवी, गुड़िया, मीना देवी, पूजा व फूल कुमारी को दून यूनिवर्सिटी रोड अनिकेत फार्म के आगे से आज दिनांक: 28-08-2022 को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

कप्तान ने बताया उनके कब्जे से दिनांक 20.8.2022 को सेनेटरी की दुकान से चोरी किया गया शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया। बरामद माल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई है। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम सभी महिलाएं कांवली रोड व उसके आस-पास के क्षेत्र में रहती हैं तथा एक दूसरे को भली भांति जानती हैं, हम सभी कूड़ा बीनने का काम करती हैं तथा सुबह-सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर कूडा बीनने के बहाने दुकानों व मकानों की रैकी करते हुए उनके बाहर रखा हुआ सामान चोरी कर लेती हैं।

हमारे द्वारा ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में लालच में आकर हरिद्वार बायपास रोड रिस्पिना फ्लाईओवर के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा चोरी किये गये सामान को हमारे द्वारा वहीं पास में ही झाडियों में छुपाकर रख दिया गया था। जिसे आज हम निकालकर कबाडियों को बेचने के लिये जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-*

1- पूजा पत्नी दशरथ सहानी निवासी कांवली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष

2- फूल कुमारी पुत्री दुखन साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष

3- शांति देवी पत्नी गन्नौर साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 40 वर्ष
4- मीना देवी पत्नी छुट्टीसाहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष

5- गुड़िया पत्नी शिवनाम साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 19 वर्ष।

*बरामद माल का विवरण:-*

1- बेसन डायवर्ट- 7,
2- टेप कैप- 220,
3- सिंक मिक्सर स्वान नेक- 44,
4- वेशन मिक्सर- 7,
5- सांवर- 11
6- वॉल मिक्सर- 8,
7- बाटका ट्रैप- 2,
8- सावर आर्म्स- 11,
9- स्काउट- 6
10- वॉल हंग के नट बोल्ट- 2 बॉक्स
11- एंगल कॉक सुप्रीम- 51,
12- एंगल कॉक ओजो- 28,
13- पिलर कॉक सुप्रीम- 7,
14- टू इन वन नलके- 1
15- ड्राइवरेटर बाथ- 3 बॉक्स जैगुआर
16- टैप निप्पल- 31

*नोट: बरामद सामान की कुल कीमत लगभग ₹ 2,50,000/-(02 लाख पचास हजार रू0) है।*

*अपराधिक इतिहास:-*

*1- अभियुक्ता शान्ति देवी, मीना देवी व पूजा:*

01: मु0अ0सं0 194/2022 धारा 380/411 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून
02: मु0अ0सं0 293/2022 धारा 380/411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी देहरादून

*02: अभियुक्ता फूल कुमारी:-*

01: मु0अ0सं0 545/2021 धारा 457, 380, 411 भादवि, थाना कोतवाली नगर, देहरादून
02: मु0अ0सं0 293/2022 धारा 380/411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी देहरादून

*पुलिस टीम :-*

1- उप निरीक्षक देवेश खुगशाल (चौकी प्रभारी बाईपास)
2- म0कां0 177 नीता कोहली, म0 कां0 904 रजनी नेगी
3- कां0 600 सुशील कुमार, कां0 151 विनीत रावत, कां0 1761 हेमंती नंदन बहुगुणा, कां0 370 श्रीकांत ध्यानी, कां0 1079 बृजमोहन रावत, कां0 1462 आशीष राठी,
4- कां0 किरण एसओजी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments