25 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024
Advertisement
Homeअपराधउत्तराखंड की जांबाज महिला होमगार्ड : पुल से छलांग लगा कर भागते...

उत्तराखंड की जांबाज महिला होमगार्ड : पुल से छलांग लगा कर भागते चोरों में से एक को दबोचा

 

देहरादून/मिशन न्याय 

होम गार्डों की ड्यूटी निभाने वाले महिला और पुरुष जवानों को उत्तराखंड पुलिस के आला अधिकारियों ने तरजीह देनी शुरू की है तो उसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं। हरिद्वार के वीआईपी घाट से चोरी कर भाग रहे सात चोरों में से एक चोर को महिला होमगार्ड बबली रानी ने पुल से छलांग लगाकर दबोच लिया। बबली रानी को आगामी 6 दिसंबर को कमांडेंट होमगार्ड की ओर से सम्मानित किया जाएगा। 

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आज दिनांक 21.09.2022 को जनपद हरिद्वार में तैनात महिला होमगार्ड 2214 श्रीमती बबली रानी के द्वारा यातायात ड्यूटी के अंतर्गत वीआईपी घाट पर तैनात रहकर बहादुरी की मिसाल पेश की।

वीआईपी घाट पर ड्यूटी में तैनात रहकर महिला होमगार्ड 2214 श्रीमती बबली रानी ने चोरों के पीछे भागकर पुल से छलांग लगाते हुए सात मोबाइल चोरों में से एक को धर दबोचा। 

दबोचे गये उक्त मोबाइल चोर को महिला होमगार्ड श्रीमती बबली रानी के द्वारा रोड़ी बेलवाला पुलिस के हवाले किया गया। महिला होमगार्ड 2214 बबली रानी हरिद्वार की बहादुरी के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना (आई.पी.एस.) द्वारा महिला होमगार्ड श्रीमती बबली रानी जनपद हरिद्वार को कमाण्डेन्ट जनरल] होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC) एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने हेतु घोषणा की गयी है। उक्त डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर 2022 को प्रदान किया जायेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments