देहरादून/विकासनगर। 68 साल के एक बुजुर्ग ने पहले जहर खाया फिर अपने घर की छत से कूद गया। यह हादसा होते ही बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि गृह क्लेश के कारण ऐसा हुआ या कोई और वजह थी।
यह दुखद हादसा विकास नगर में हुआ। पुलिस के मुताबिक चौकी हरबर्टपुर पर लेहमन अस्पताल से एक डेथ मेमो प्राप्त हुआ, जिसमें मृतक प्रेमनाथ ठाकुर द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन किया जाना अंकित था।
पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर उप निरीक्षक दर्शन सिंह काला को मय पुलिस बल के वास्ते जांच हेतु लेहमन अस्पताल भेजा गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक प्रेमनाथ ठाकुर द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किया तथा बाद में छत से कूद गया।
पुलिस ने बताया कि वहां से उसके परिजनों द्वारा उपचार के लिए लेहमन अस्पताल भर्ती कराया गया था। मृतक प्रेमनाथ ठाकुर के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया तथा बाद पोस्टमार्टम मृतक के शव को वास्ते अंतिम संस्कार उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है
नाम पता मृतक
——————–
प्रेम नाथ ठाकुर पुत्र स्वर्गीय श्री सुंदर सिंह निवासी एनफील्ड टी एस्टेट कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 68 वर्ष