देहरादून। आम जनता की अक्सर शिकायत रहती है कि कोई भी घटना होने के बाद पुलिस सूचना देने के बावजूद देर से पहुंचती है। लेकिन राजपुर थाने के दारोगा राकेश पुंडीर ने पुलिस की असली ड्यूटी निभाने का फर्ज अदा करके बता दिया है कि यदि पुलिस बिना शिकायत मिलने पर भी अपने आंख-कान खोल कर चले तो समाज में चल रहे गड़बड़ झाले को वह आसानी से पकड़ सकती है।





