देहरादून। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी लगातार सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर नया प्रयोग कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जिले की कानून व्यवस्था समेत ट्रैफिक में भी काफी सुधार होगा।
इसी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खंडूरी ने पुलिस लाइन में कुछ समय से इंतजार कर रहे 17 सब इंस्पेक्टर को थाना, चौकियों में जॉइनिंग के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में इन सभी 17 सब इंस्पेक्टरों के सामने एसएसपी की उम्मीदों पर खरा उतरने का सही समय है।