देहरादून। सेलाकुई में इफकाई यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों में आपसी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में 2 छात्रों पर पेट्रोल बम फैंक कर घायल कर दिया गया।
इस घटना में कॉलेज के पांच नामजद छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश कर रही है।
सेलाकुई पुलिस के मुताबिक इफकाई यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रोंं में आपसी रंजिश केेे कारण विवाद चल रहा था। गत दिवस रात को छात्रों में झगड़ा बढ़ गया। उसी दौरान कुछ छात्रों ने पेट्रोल बम फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि पेट्रोल बम फटने से 1 छात्र घायल हो गया जबकि आरोपी छात्रों ने एक अन्य छात्र मूल रूप से मथुरा के रहने वाले अनय द्विवेदी को मारपीट कर घायल कर दिया।
सेलाकुई के थाना इंचार्ज मनमोहन नेगी ने मिशन न्याय को बताया कि इस घटना में पांच आरोपी छात्रों अभिनव सिंह, विश्वास कुमार, कार्तिकेय सिंह, वारिस खान, दीपक सहित 4-5 अन्य छात्रों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।