देहरादून। राजधानी में नशे का आलम यह है कि जो एक बार नशे की गिरफ्त में आ रहा है। उसका नशे से बाहर निकलना बहुत मुश्किल है। इस नशे ने ही आज एक जान ले ली।
आज पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बद्रीपुर रेलवे फाटक से 200 मीटर आगे देहरादून कि और ट्रेन से टकरा गया है।
इस सूचना पर तत्काल नेहरू कॉलोनी चौकी जोगीवाला से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो एक व्यक्ति बद्रीपुर रेलवे फाटक से लगभग 200 मीटर आगे देहरादून की ओर ट्रेन की पटरी के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला।
पुलिस के अनुसार अगल-बगल मौजूदा लोगों से मृतक के बारे में पूछताछ की गई, जिसमें मृतक का भाई भी मौके पर मौजूद था। उसके द्वारा बताया गया कि मृतक का नाम दीपक उर्फ भूरा पुत्र स्वर्गीय मानिकचंद निवासी पूजा वाला बद्रीपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 18 वर्ष नशे का आदि था और आज भी सुबह से नशे की हालत में था जो कि भागकर ट्रेन की पटरी पर चलती ट्रेन के सामने खड़ा हो गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रेन से टकराकर इसकी मृत्यु हो गई मृतक के शव को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया गया समयानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।