29.4 C
Dehradun
Friday, July 18, 2025
Homeअपराधविकासनगर से देहरादून आ रही बस पलटी, एक बच्चे सहित दो लोगों...

विकासनगर से देहरादून आ रही बस पलटी, एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत

 

 

देहरादून। सोमवार को 112 के माध्यम से थाना सहसपुर को सूचना प्राप्त हुई कि सिंघनीवाला क्षेत्र में एक बस सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

उक्त सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया।

मौके पर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु ग्राफिक ऐरा अस्पताल भिजवाया गया।

 

पुलिस के अनुसार वहाँ डॉक्टर द्वारा बस सवार 01 व्यक्ति तथा एक बच्चे को मृत घोषित किया गया। उक्त दुर्घटना मे 14 लोग घायल हुए है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

दुर्घटनाग्रस्त बस विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही थी, जो सिंहनीवाला के पास सामने से आ रहे एक लोडर वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घटना के सूचना एसएसपी देहरादून तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

सिंहनीवाला क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से एसएसपी देहरादून द्वारा ग्राफिक एरा अस्पताल में जाकर मुलाकात की गई।

साथ ही घायल बच्चों व अन्य व्यक्तियों व घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गईं, साथ ही उपस्थित अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments