29.2 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तराखंड' ऐश किंग ' के गीतों ने मचाया धमाल, जमकर नाचे छात्र 

‘ ऐश किंग ‘ के गीतों ने मचाया धमाल, जमकर नाचे छात्र 

‘ जश्न -ए-दून ‘ में बॉलीवुड के नामचीन सिंगर ASH KING को सुनने उमड़े छात्र 

देहरादून।  दून वैली इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में ‘ जश्न -ए-दून 2025 ‘ में बॉलीवुड के नामचीन सिंगर ASH KING ने अपने गीतों की एक से बढ़कर एक लाइव परफॉर्मेंस देकर छात्रों को नाचने को मजबूर कर दिया। 

देर शाम ठाकुरपुर प्रेम नगर स्थित स्कूल के खेल मैदान में बॉलीवुड सिंगर ऐश किंग की एंट्री होते ही छात्र-छात्राओं ने तालियां बजा कर उनका स्वागत किया। परफॉर्मेंस देने से पहले दून ग्रुप आफ कॉलेजेस के चेयरमैन चौधरी दरियाव सिंह, निदेशक डॉ. संजय चौधरी के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

अपने संबोधन में चेयरमैन दरियाव सिंह ने कहा, खेलकूद प्रतियोगिता और इस तरह के संगीत कार्यक्रम बच्चों के जीवन में उत्साह का संचार करते हैं। करियर में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने में छात्रों के जीवन में मनोबल और उत्साह एक अहम रोल निभाता है।

निदेशक संजय चौधरी ने विद्यालय के छात्रों को नए सत्र की शुभकामनाएं दीं। उन्होंनेे कहा पढ़ाई केेेे माध्यम से छात्र-छात्राएं जीवन मेंं अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं। 

देवभूमि उत्तराखंड में प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर, किंग की यह पहली प्रस्तुति रही। उन्होंने बॉडीगार्ड पिक्चर के सुपर डुपर हिट गाने ‘ दिल का ये क्या राज है ‘ के साथ छात्रों के बीच शानदार शुरुआत की। ‘ ये बारिश का मौसम, ये बारिश का पानी ‘ के गीत पर छात्र-छात्राएं मदहोशी में झूमने लगे। ‘ किंग ‘ के गीतों की शानदार प्रस्तुतियों पर मैदान में छात्र-छात्राएं खुद को नाचने से रोक नहीं पाए। 

इसके बाद तो मस्ती का जो आलम बना। उसने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। स्कूल के मैदान में ऐश किंग के गीतों की प्रस्तुति के साथ उन्होंने छात्रों की फरमाइश पर बॉलीवुड के कुछ बेहद लोकप्रिय गीत ‘ यारा ‘ एलबम से ‘ यारों दोस्ती बड़ी हसीन ‘ पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments