29.2 C
Dehradun
Friday, April 18, 2025
HomeअपराधLUCC घोटाला : करोड़ों रुपए लेकर फरार आरोपियों के खिलाफ Look Out...

LUCC घोटाला : करोड़ों रुपए लेकर फरार आरोपियों के खिलाफ Look Out Circular (LOC) तथा Blue Corner Notice जारी

 

देहरादून। लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर फरार हुए LUCC नाम की कंपनी के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जबरदस्त घेराबंदी शरू कर दी है।

आरोपियों के खिलाफ Look Out Circular (LOC) तथा Blue Corner Notice जारी किए गए हैं। PHQ के सीनियर अधिकारी भी इस मामले में नजर रखे हुए हैं। 

पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी दी गई है। 

▪️ *सीबीसीआईडी देहरादून द्वारा LUCC घोटाले में तेजी से कार्रवाई: उत्तराखण्ड में दर्ज मामलों में गिरफ्तारी से लेकर सम्पत्ति सीज तक की कार्यवाही जारी*

▪️ *The Loni Urban Credit Society पर शिकंजा: निवेशकों की धनराशि की वापसी के लिए बहुस्तरीय कानूनी कदम उठाए गए*

The Loni Urban Multi State Credit and Thrift Cooperative Society Ltd (LUCC) के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में पंजीकृत मुकदमों की कार्यवाही के क्रम में वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों — *देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी एवं रुद्रप्रयाग — में LUCC के विरुद्ध कुल 08 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।*

इन मामलों में *अभियुक्तगण द्वारा आम जनमानस को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन एवं झांसे देकर धनराशि जमा कराई गई, जिसे बाद में गबन कर लिया गया*। इनमें से एक अभियोग में *06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है* तथा उनके विरुद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय को प्रेषित किया गया है *जिसकी अग्रिम विवेचना सीबीसीआईडी खण्ड, देहरादून द्वारा की जा रही है।*

*सम्पत्ति से सम्बन्धित कार्यवाही:* सीबीसीआईडी द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्तगणों की सम्पत्तियों का तस्दीक कार्य किया गया है। *सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द अथवा विक्रय से रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी देहरादून, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, टिहरी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।*

इसके अतिरिक्त, अभियुक्तगणों की अन्य *सम्पत्तियों की जानकारी हेतु आयुक्त गढ़वाल एवं आयुक्त कुमाऊं मण्डल को पत्राचार किया गया है। सम्पत्तियों की जानकारी प्राप्त होने के उपरांत उन्हें सीज/नीलाम करने की विधिक कार्यवाही की जायेगी।*

*अन्य कार्यवाहियां:*

▪️अभियुक्तगणों के विरुद्ध Look Out Circular (LOC) तथा Blue Corner Notice जारी कराए गए हैं।

▪️LUCC के पंजीकरण संबंधी विस्तृत जानकारी एवं उत्तराखण्ड के पीड़ितों को लिक्विडेशन प्रक्रिया में शामिल कराने हेतु केन्द्रीय रजिस्ट्रार, कोऑपरेटिव सोसायटी, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं निबंधक, कोऑपरेटिव सोसायटी, उत्तराखण्ड से पत्राचार किया गया है।

▪️अभियुक्तगणों के पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेजों की जानकारी हेतु संबंधित पासपोर्ट अधिकारी से संपर्क किया गया है।

▪️LUCC से संबंधित अभियोगों के संबंध में आवश्यक दस्तावेज आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED) को उपलब्ध कराए गए हैं तथा उन्हें विधिक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।

▪️LUCC से संबंधित सभी अभियोगों में जिला पुलिस द्वारा भी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments