देहरादून। शहीद दिवस के अवसर पर वीर सावरकर संगठन की ओर से दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में देश के महान शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रथम नागरिक व महापौर सुनील उनियाल गामा ने भी दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडिया के माध्यम से आग्रह किया कि देश के सभी क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन सभी को सरकार के द्वारा शहीद घोषित किया जाए।
इस अवसर पर वीर सावरकर संगठन के संरक्षक अमर सिंह स्वेडिया, संगठन महामंत्री अतुल धीमान, संगठन मंत्री धनीराम सक्सेना, कोषाध्यक्ष संजीव गोयल, सर्वेश त्रिपाठी, शिवम अग्रवाल, मुकेश बिष्ट, हिमांशु डबराल, प्रतीक गर्ग, डॉ. नितिन शेरावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।