देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत को जनपद देहरादून के राजपुर झड़िपानी ट्रेक, गुच्चुपानी, जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी,सहस्त्रधारा में साफ़ सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया गया।

साथ ही यहाँ पर आने वाले लोगों को पर्यटक स्थलों पर प्लास्टिक, पोलीथीन एवं अन्य कूड़ा ना फैलाये जाने हेतु जागरूक किया गया।




