– सर्व महिला शक्ति समिति ने किया सेवा का कार्य
देहरादून/मिशन न्याय
करवा चौथ के त्यौहार की रौनक जहां हर तरफ दिखाई दे रही है। महिलाएं व्रत रखने की तैयारी कर रही हैं और बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ जुटी हुई है। ऐसे में उन महिलाओं की तरफ सर्व महिला शक्ति समिति ने ध्यान दिया है जो अपना जीवन जेल में बिता रही हैं।
समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता के साथ उनकी सहयोगी साथियों ने मिलकर आज देहरादून की महिला जेल परिसर में महिला बंदियों को करवा चौथ का सामान वितरित किया।
जेल में महिला बंदियों के बीच शिवानी कौशिक गुप्ता ने उन्हें सुहाग का सामान उपलब्ध कराया और उनके परिवार की खुशहाली की कामना की। शिवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में उनके साथ डीएलएफ की कल्पना डागर, मीनाक्षी भी उपस्थित रहीं।