देहरादून। दीपावली बीत गई। लोगों ने खूब पटाखे भी छोड़े। दिवाली के बाद की शांति छाई हुई थी। लेकिन आज बुधवार की रात 10:30 बजे अचानक राजधानी देहरादून के आसमान में चारों तरफ पटाखों की आवाज़ सुनाई देने लगी।
2 दिन बाद दोबारा दीपावली नहीं आई थी। यह आतिशबाजी लोग अपनी खुशी के इजहार में कर रहे थे। यह खुशी होनी भी स्वाभाविक थी। क्योंकि आज भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 70 रन से परास्त कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस सेमी फाइनल मैच की जीत के साथ और भी यादगार मैच इसलिए बन गया। क्योंकि विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बन चुके विराट कोहली ने शानदार शतक मारते हुए विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट विजेता सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
- स्कूल/ कॉलेज/ संस्थानों को annual day function/ Cultural program तथा धार्मिक आयोजन/ शोभायात्राओ के लिए संबंधित प्रबंधक/ आयोजकों को स्वयं करनी होगी पार्किंग...
- स्कूल/ कॉलेज/ संस्थानों को annual day function/ Cultural program तथा धार्मिक आयोजन/ शोभायात्राओ के लिए संबंधित प्रबंधक/ आयोजकों को स्वयं करनी होगी पार्किंग...