25.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024
Advertisement
Homeउत्तराखंडशिवानी रावत ने जीता मिस टीन ' एक्टिव ' का खिताब, प्रतिभागियों...

शिवानी रावत ने जीता मिस टीन ‘ एक्टिव ‘ का खिताब, प्रतिभागियों ने स्विमिंग पूल में खूब की मस्ती

 

 

– इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से किया गया आयोजन 

– कोरियोग्राफर निहारिका सिंह, फोटोग्राफर कुमार पीयूष का विशेष सहयोग 

देहरादून। इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रविवार को मिस टीन एक्टिव प्रतियोगिता कराई गई और शिवानी रावत ने मिस टीन एक्टिव 2024 का खिताब जीता। 

 

इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड के चौथे सीजन का आयोजन किया रहा है। प्रतियोगिता में देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल की टीनएजर्स लड़कियां प्रतिभाग कर रही हैं। 

 

इस दौरान रविवार को टर्नर के समीप स्थित अशोक स्पा एंड रिसोर्ट में मिस एक्टिव सब टाइटल का आयोजन किया गया। 

 

इस दौरान प्रतिभागियों ने स्विमिंग पूल में अलग अलग एक्टिविटी की और सबसे एक्टिव प्रतिभागी को ही मिस टीन एक्टिव का खिताब दिया गया।

 

आयोजक ख्याति शर्मा ने बताया कि 13 से 19 साल की लड़कियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। अलग अलग सब टाइटल के बाद 19 मई को इसका ग्रैंड फिनाले होगा। यहां से विनर मॉडल को नेशनल इम्बेलिश मिस इंडिया टीन एशिया पैसिफिक के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जहां देश भर की मॉडल्स पहुंचेंगी।

 

उन्होंने बताया वहां से चयन होने के बाद विनर को इंटरनेशनल के लिए भी भेजा जाएगा। ख्याति ने बताया ये कांटेस्ट उन टीनेजर्स लड़कियों के लिए है, जो बचपन से ही अपनी आंखों में कुछ अलग करने का सपना तो रखती हैं लेकिन उनको सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है।

एक महिला और मॉडल होने के नाते लड़कियों के सपनों को पूरा करने का भरसक प्रयास हमारी ओर से किया जा रहा है।

जजेज की भूमिका में मिस एकेडमिक श्रेया गुप्ता, मिस टीन इंडिया एशिया पसिफ़िक रनरअप अनुष्का त्यागी उपस्थित रहे। साथ ही कोरियोग्राफर निहारिका सिंह और फोटोग्राफर कुमार पीयूष ने विशेष सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments