देहरादून। ग्रास रूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसाइटी ( गति ) की ओर से आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण विषय पर काव्य पाठ ( ओपन माइक इवेंट ) का आयोजन 29 मई से चल रहा है जो 5 जून तक जारी रहेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार रखे गए हैं।
आयोजक मंडल के सहयोगी संस्था शैल कला एवं ग्रामीण समिति के अध्यक्ष स्वामी एक्स चंद्रा ने बताया कि काव्य पाठ में भाग लेने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं के साथ अन्य सभी भी शामिल हो सकते हैं।
स्वामी एस चंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता ऑनलाइन हो रही है। कवियों को अपनी मौलिक कविता का काव्य पाठ लिखित एवं एक वीडियो बनाकर हमारी जीमेल आईडी पर अपलोड करनी होगी। उसके बाद निर्णायक मंडल की ओर से जल्द ही प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रा के मुताबिक कोई भी पुरस्कार धनराशि के रूप में नहीं दिए जाएंगे। केवल ऑनलाइन सर्टिफिकेट ही प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण रखा गयाा है।