– लाइब्रेरी की आवश्यकता हो तो टोल फ्री नम्बर 18001802525 पर कर सकते हैं कॉल
देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अभिनव पहल से युवा/ विद्यार्थी अपने भविष्य को संवार रहे हैं। जिलाधिकारी की अभिनव पहल से शहर में ही नहीं बल्कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में भी जरतमंदों तक पहुंची है लाइब्रेरी की सुविधा, जिसके सहारे युवा अपने पठन-पाठन की दिनचर्या के साथ ही अपने ही क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं।
शहर के बाद जनपद के जनपद के दूरस्थ तहसील त्यूनी में लाईब्रेरी बनने से यहां के युवाओं/विद्यार्थीयों को जहां पठन-पाठन/प्रतियोगि परीक्षा की तैयारी की सुविधा मिली है, वहीं अभिभावक भी जिलाधिकारी/राज्य सरकार की इस पहल से बेहद प्रसन्न है।
जनपद में 04 लाइब्रेरी सुचारू हो चुकी हैं जबकि 2 लाईब्रेरी पूर्ण होने की अवस्था में है। वहीं जिलाधिकारी ने उन समस्त युवा/विद्यार्थियों को अपने भविष्य सवारने के लिए भरपूर फायदा उठाने को कहा।
साथ ही उन्होंने भूमि की उपलब्धता एवं क्षेत्रवासियों की मांग पर और लाईब्रेरी बनाने कही बात कही जिस हेतु उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सुझाव /अनुरोध करने को कहा।