– 43 वर्षों से लगातार हो रहा है नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
देहरादून। दून सिख वेलफेयर सोसायटी अपने गठन के 43 वर्षों से प्रति वर्ष 1981 से विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाता है जो सोसायटी के अन्य सेवा कार्यो के अतिरिक्त एक विशेष उपलब्धि है।
इस वर्ष पहला ओपीडी कैम्प 1 अक्टूबर 2023 को डोईवाला एवं कल 3 अक्टूबर दूसरी और आज तीसरी ओपीडी गुरु नानक निवास, सुभाष रोड में समाप्ति हुई।
तीनो ओपीडी में कुल 509 मरीजों की गहनता से जांच हुई, जिसमें 85 मरीजों को मोतिया बिंदु के ऑपरेशन हेतु एवं 12 को उच्च जांच के लिये पाया गया। अब तक 58 मरीजों को श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल हेतु भेजा जा चुका है एवं 14 के सफल ऑपरेशन होकर घर भेज दिये गये हैं।
शेष को ऑपेरशन के लिये आवश्यकता अनुसार ऑपेरशन के लिये भेजा जायेगा। आज श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल से आये डॉ. आशीष कुंडू एवं डॉ. अमनजोत सिंह ने मरीजों की जांच की। हॉस्पिटल से आये अन्य तकनीशियनों ने श्रीमती पूजा के नेतृत्व में आंखों, शुगर आदि की जांच की।
सचिव केके अरोड़ा ने बताया कि 42वे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह रविवार 8 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11.30 बजे होगा जिसमें ऑपेरशन मरीजों को सावधानियों के बारे में बताया जायेगा एवं श्री महन्त इंदिरेश के डॉक्टरों को सम्म्मनित किया जायेगा।
शिविर में संस्थापक अध्यक्ष कृपाल सिंह चावला, अध्यक्ष जसबीर सिंह मदान, जी एस जसस्ल, अमरजीत सिंह भाटिया एवँ अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।