– स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने की सख्त कार्रवाई
– माकूल जवाब नहीं मिला तो मसूरी के सीएमएस के खिलाफ होगी प्रतिकूल प्रविष्टि
missionnyay.com
देहरादून। मसूरी के सरकारी अस्पताल में काफी समय से मिल रही शिकायतों पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने खुद जिम्मेदारी उठाते हुए अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने जो देखा वह हैरान रह गए। मसूरी अस्पताल में 28 चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती है लेकिन मौके पर सिर्फ 5 ही मिले।
मरीजों से भी उन्होंने बात की, अधिकांश ने अस्पताल प्रशासन की शिकायत की। इतना सब कुछ देखने के बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए मसूरी के सीएमएस डॉ. यतेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उसका माकूल जवाब ना मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि करने की भी चेतावनी दी है।